}); एशिया कप में लसिथ मलिंगा ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, मुरलीधरन को पीछे छोडा, Lasith MalingaAsia Cup - latest news in hindi

udate gk

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 16 सितंबर 2018

एशिया कप में लसिथ मलिंगा ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, मुरलीधरन को पीछे छोडा, Lasith MalingaAsia Cup


श्रीलंकाई टीम के लिए भले ही एशिया कप का आगाज़ बहुत अच्छा ना रहा हो. लेकिन एक बार फिर से मैदान पर वापसी कर रहे लसिथ मलिंगा इतनी शानदार गेंदबाज़ी की कि बांग्लादेशी टीम एक वक्त पर मुश्किल में फंसती नज़र आ रही थी. लसिथ मलिंगा ने एशिया कप 2018 के पहले मैच में ही एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसने उनका नाम इस टूर्नामेंट में दशकों के लिए अमर कर दिया है.

रचा शानदार रिकॉर्ड

लसिथ मलिंगा बीते दिन 4 विकेट चटकाने के साथ ही एशिया कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड उनके ही श्रीलंकाई हम वतन मुथैया मुरलीधरन के नाम था. मुरली ने इस टूर्नामेंट में कुल 30 विकेट चटकाए थे. जिसे पार कर मलिंगा 32 विकेटों तक पहुंच गए हैं.

सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

इस मुकाबले से पहले मलिंगा 28 विकेटों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद थे. सभी को ऐसी उम्मीद थी कि मलिंगा इस बार एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे. लेकिन ऐसा किसी को नहीं लगा था कि पहले मैच में ही वो इतना बेमिसाल प्रदर्शन कर सबसे आगे निकल जाएंगे.

मुरलीधरन को छोड़ा पीछे

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर मुरलीधरन ने इस टूर्नामेंट में 28.83 के औसत से सर्वाधिक 30 विकेट चटकाए हैं. जो कि कल से पहले सर्वाधिक था, उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 24 मैच खेले और 13 मेडन ओवर भी फेंके थे. हालांकि मलिंगा के इस प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंकाई टीम को पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों 137 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें