}); वीरू ने खोला राज- आखिर क्यों गेल को आखिरी मौके पर खरीदा - latest news in hindi

udate gk

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 22 अप्रैल 2018

वीरू ने खोला राज- आखिर क्यों गेल को आखिरी मौके पर खरीदा

    क्रिस गेल (साभार - BCCI)

    आईपीएल 11 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 रन, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 104 रन और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध नाबाद 62 रन की पारी खेलकर क्रिस गेल विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं.
    हाल ही में क्रिस गेल ने टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को श्रेय देते हुए कहा था कि उन्हें आखिरी मौके पर खरीदकर वीरू ने IPL को बचा लिया. जिसके बाद अब खुद सहवाग ने गेल को आखिरी मौके पर खरीदने का राज खोला है.
    किंग्स इलेवन पंजाब टीम के डायरेक्टर वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया टुडे के बोरिया मजूमदार से बातचीत के दौरान कहा, 'वह गेल से ऐसी ही धमाकेदार पारी की आशा कर रहे थे. क्या यह सही नहीं है? मैंने आईपीएल को बचाया– कोई भी गेल से बेहतरीन नहीं है. मैं गेल से ऐसा ही करने की उम्मीद कर रहा था.'
    सहवाग ने कहा, 'गेल बहुत गंभीर पीठ के दर्द से पीड़ित थे. जिसके चलते उन्होंने बहुत सारे खेल गंवाए. विराट कोहली ने उन्हें छोड़ दिया, क्योंकि वह रन नहीं बना रहे थे. इसी के साथ बहुत कम लोग थे, जो उन्हें खरीदना चाहते थे.'
    सहवाग ने कहा, 'अगर मैं उन्हें ग्यारह में नहीं खिलाता हूं, तो वह मार्केट में जगह बनाने के लिए अच्छे खिलाड़ी हैं. यह मेरा काम है.' इसी के साथ गेल को देर से खरीदकर अपनी टीम में शामिल करने की बात पर सहवाग ने कहा, 'अगर हम पहले गेल पर बोली लगाते तो वह महंगा हो जाता.'
    बता दें कि IPL11 में गेल ने अब तक खेले तीन मैचों में 50+ रन बनाए हैं. IPL11 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में गेल पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. इस सीजन में गेल के अब 19 छक्के हो गए हैं. इसके अलावा 11वें सीजन में गेल के तीन मैचों में 216 रन हो गए हैं.

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें