}); जानिए आखिर क्यों पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नहीं की थी शादी, former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee - latest news in hindi

udate gk

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

demo-image

जानिए आखिर क्यों पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नहीं की थी शादी, former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee


नई दिल्ली: क्या आप जानते है कि अटल बिहारी वाजपेयी आजीवन कुंवारे क्यों रहे? जब भी उनसे अविवाहित रहने के बारे में पूछा जाता तो वह कह देते कि व्यस्तता के कारण उन्होंने वैवाहिक जीवन पर कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि उनके करीबियों के मुताबिक राजनीतिक सेवा का व्रत लेने के कारण वह आजीवन अविवाहित रहे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लिए आजीवन अविवाहित रहने का निर्णय लिया था।
index+%25282%2529

विवाह को लेकर क्या दिया था जवाब

पूर्व पत्रकार और अब कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने एक इंटरव्यू के दौरान उनसे विवाह को लेकर सवाल पूछा था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि घटनाचक्र ऐसा-ऐसा चलता गया कि मैं उसमें उलझता गया और विवाह का मुहूर्त नहीं निकल पाया। इसके बाद राजीव ने पूछा कि क्या जीवन में कभी आपका अफेयर भी नहीं हुआ। इस पर मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि इसका जिक्र सार्वजनिक रूप से नहीं किया जा सकता।

अफवाह

index+%25283%2529दक्षिण भारत के पत्रकार ने एक इंटरव्यू में अटल और राजकुमारी कौल की प्रेम कहानी को लेकर दिलचस्प किस्से शेयर किए। वह तब से अटल के संपर्क में थे, जब वो प्रधानमंत्री नहीं बने थे। इस कहानी की शुरुआत 40 के दशक में हुई थी, जब अटल ग्वालियर के एक कॉलेज में पढ़ रहे थे। वो ऐसे दिन थे जब लड़के और लड़कियों की दोस्ती को अच्छा नहीं माना जाता था। इसलिए आमतौर पर प्यार होने पर भी लोग भावनाओं का इजहार नहीं कर पाते थे।

अटल से शादी करना चाहती थी राजकुमारी

बावजूद अटल बिहारी वाजपेयी ने लाइब्रेरी में एक किताब के अंदर राजकुमारी के लिए एक पत्र रखा, लेकिन उन्हें उस पत्र का कोई जवाब नहीं मिला। राजकुमारी कौल के एक परिवारिक करीबी के हवाले से कहा गया कि वास्तव में वह अटल से शादी करना चाहती थीं, लेकिन घर में इसका जबरदस्त विरोध हुआ था।


Pages