स्विस बैंक में खाता खोलने के लिए क्या योग्यता होती है
स्विस बैंक का नाम लेते
ही सभी के दिमाग में काला धन आ जाता है. भारत में भी जिन लोगों के अकाउंट स्विस
बैंक में हैं उनके बारे में पहला ख्याल यही आता है कि इस फलां आदमी भी करप्ट ही
होगा. आइये इस लेख में माध्यम से जानते हैं कि क्या स्विस बैंक में खाता खोलने के
लिए क्या योग्यता होनी जरूरी होती है.
नमस्कार मेरा नाम अंकित त्रिपाठी है. आज हम आपको कुछ स्विस बैंक की जानकारी साझा करेंगे। जिसमें खाता खोलना, मिनमम बैलेंस, कितना रुपया निकाल सकते है, कितना डालना पडता है। तो चलिए शुरु करते है
नमस्कार मेरा नाम अंकित त्रिपाठी है. आज हम आपको कुछ स्विस बैंक की जानकारी साझा करेंगे। जिसमें खाता खोलना, मिनमम बैलेंस, कितना रुपया निकाल सकते है, कितना डालना पडता है। तो चलिए शुरु करते है
पूरी दुनिया में सबसे सुरक्षित
वर्ष 1713 में जिनेवा में हुई “ग्रेट काउन्सिल ऑफ़ जेनेवा” की बैठक में बैंकों के लिए नियम बनाये गए कि वे अपने
ग्राहकों की बैंक डिटेल को किसी अन्य व्यक्ति को नहीं देंगे. तभी से स्विस बैंक के
खाते पूरी दुनिया में सबसे सुरक्षित खातों के रूप में मशहूर हो गये हैं. हालाँकि
स्विट्ज़रलैंड की बैंकों में खाता आसानी से नहीं खुलता है.
![]() |
स्विस बैंक |
स्विट्ज़रलैंड की बैंकों
में कई प्रकार के खाते खोले जाते हैं जिनमें खाता खोलने की शर्तें और शुरूआती जमा
राशि के साथ सुरक्षा के उपाय भी अलग अलग होते हैं. खाता धारक को किस प्रकार की
सुरक्षा और लेनदेन की सुविधा प्रदान की जाएगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसने
किस प्रकार का खाता खुलवाया है और कितनी राशि जमा की है.
आम तौर यह यहाँ पर नंबर
खाता (numbered account) खाता खोला जाता है जिसमें
लेनदेन बिना खाता धारक का नाम बताये ही हो जाता है. ज्यादातर बैंकों में खाता
खुलवाने के लिए व्यक्ति को खुद वहां पर उपस्थित होना पड़ता है लेकिन कुछ बैंक ईमेल
और फैक्स के माध्यम से भी खाता खोल देते हैं.
ग्राम प्रधान को असानी से हटाने का तरीका / HOW TO REMOVE VILLAGE HEAD
खाता खोलने की क्या योग्यता होनी चाहिए?
![]() |
स्विस बैंक |
मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
स्विस बैंक में खाता
खुलवाने के लिए न्यूनतम शेष राशि खाते के प्रकार (types of account) के हिसाब से भिन्न-भिन्न होती है (यानी,
कुछ हज़ार डॉलर से दस लाख डॉलर या उससे अधिक).
आम तौर पर कम से कम $100,000 की प्रारंभिक जमा की
आवश्यकता होती है और खाताधारक को इस खाते के मेंटेनेंस के लिए प्रति वर्ष $
300 या उससे अधिक राशि का खर्च भी सहन करना पड़ता
है.
खाते से लेनदेन पर शुल्क:
किसी भी अन्य बैंक की तरह,
स्विस बैंक भी बैंक में खोले गए खाते के लिए
डेबिट / क्रेडिट या चेक सुविधा प्रदान करते हैं. हालांकि, व्यक्ति को अपने खाते की गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए
केवल यात्री चेक (Travelers checks) के माध्यम से लेनदेन करना चाहिए.
ग्राम प्रधान को असानी से हटाने का तरीका / HOW TO REMOVE VILLAGE HEAD
इसमें आपके लेनदेन के
प्रकार के हिसाब से अलग-अलग शुल्क भी लगाया जाता है. जैसे एक साधारण खाते पर,
अंतरराष्ट्रीय बैंक स्थानान्तरण (आउटगोइंग) की
लागत हर लेन देन के लिए $3 या $ 4 हो सकती है. जब आप अपने खाते में
अंतरराष्ट्रीय चेक जमा करते हैं तो वे $ 5 से $ 10 भी चार्ज कर सकते हैं.
खाता बंद करना: खाताधारक
किसी भी प्रतिबंध या किसी भी शुल्क के बिना किसी भी समय खाते को बंद करने के लिए
स्वतंत्र है.
खाते पर मिलने वाला ब्याज:
![]() |
स्विस बैंक |
इस लेख में दी गयी डिटेल
के आधार यह यह निष्कर्ष निकल रहा है कि इसमें केवल सफ़ेद धन ही जमा होता है लेकिन
सच्चाई इसके उलट है और भारत के लोगों में यह धारणा बनी है कि जिसका भी अकाउंट
स्विस बैंक में है उसके पास काला धन होगा ही.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें