}); एक बार mla बन गए तो लाइफ सेट, विधायक को जिदंगी भर मिलती है ये सुविधाएं, Uttar Pradesh,mla ' salaries, Facilities - latest news in hindi

udate gk

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 1 अक्टूबर 2018

demo-image

एक बार mla बन गए तो लाइफ सेट, विधायक को जिदंगी भर मिलती है ये सुविधाएं, Uttar Pradesh,mla ' salaries, Facilities


              विधायक को जिदंगी भर मिलती है ये सुविधाएं

विधानसभा चुनाव लड़ने वालों की लिस्ट यूं ही लंबी नहीं होती. विधायकों को मिलने वाली सुख सुविधाएं कईयों को राजनीत में आने को लालायित कर देती है. इसके पीछे बड़ा कारण है. विधायकों को मिलने वाली सुख सुविधा. तो आइए बताते हैं. कि आपके द्वारा चुने गए विधायकों को कितना वेतन और भत्ता मिलता है.
नमस्कार मेरा नाम है अंकित त्रिपाठी. आज हम बात करेंगे कि अगर कोई व्यक्ति एक बार विधायक बन जाता है. तो पूरी जिदंगी उसे क्या-क्या सुख सुविधाएं मिलती है। तो चलिए शुरू करते है। 
%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AA

विधायकों को मिलने वाला वेतन भत्ता

तेलंगाना और दिल्ली को छोड़ दें, तो विधायकों को सबसे अधिक वेतन देने के मामले में उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर है, तेलंगाना में जहां एक विधायक को प्रत्येक माह करीब ढाई लाख रुपए मिलते हैं, वहीं दिल्ली में 210000 दिए जाते हैं, उत्तर प्रदेश में 1,87,000 दिए जाते हैं.

ग्राम प्रधान को असानी से हटाने का तरीका / HOW TO REMOVE VILLAGE HEAD

5 साल के अंदर साढ़ सात करोड़ रुपए मिलते है

यहां विधायकों को मिलने वाली सभी सुख सुविधाओं को लेकर हर कोई विधायक बनने के सपने देखता है. उत्तर प्रदेश में एक विधायक को जहां विधायक निधि के रूप में 5 साल के अंदर साढ़ सात करोड़ रुपए मिलते हैं, चिकित्सा मोबाइल, डीजल, सरकारी आवास, और अन्य सुविधाएं भी की जाती है.
Indian-Railways-2


यूपी के एक विधायक को 75000 वेतन 24000 डीजल खर्च 6000 पीए खर्च 6000 चिकित्सा खर्च 6000 मोबाइल समेत कुल मिलाकर करीब 187000 प्रतिमाह मिलते हैं. इसमें आने-जाने सरकारी आवास में रुकने खाने-पीने तक का खर्च शामिल है .

क्या आप जानते है कि आप प्रधानमंत्री मोदी से कैसे मिल सकते है / HOW YOU CAN MEET PM MODI. PRIME MINISTER

वहीं क्षेत्र में पानी की समस्या के निदान के लिए 5 साल में 200 हैंडपंप भी मिलते हैं. ट्रेन में विधायक को एक परिजन फ्री में भी यात्रा कराने का अधिकार है.
hand-pump
5 साल बाद मिलती है पेंशन
5 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद विधायक को करीब 30000 प्रतिमाह पेंशन मिलती है. जिससे वह परिवार चला सकता है 8000 डीजल खर्च के रूप में मिलते हैं. इसके साथ ही लाखों के रेलवे पास चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकता है.

त्रिपुरा में है सबसे कम वेतन

त्रिपुरा में एक विधायक को सबसे कम वेतन मिलता है यहां के विधायक को प्रत्येक माह 17500 वेतन मिलता है इसमें सभी खर्चे शामिल है त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश के बीच वेतन का अंतर करीब 10 गुना है प्रदेश में विधायकों को त्रिपुरा के मुकाबले 10 गुना अधिक पैसा मिलता है.
update by ankit tripathi
pp


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages